सांप की वामी के साथ कच्ची झोपड़ी में रहने को मजबूर दंपति ।
सांप की वामी के साथ कच्ची झोपड़ी में रहने को मजबूर दंपति
सचिव ने पीएम आवास की सूची से काटा नाम
पीएम आवास के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रही है महिला
शिवपुरी। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचकर बम्हारी पंचायत की रहने वाली कुंती केवट ने कलेक्टर से पीएम आवास की सूची में नाम शामिल कराने की गुहार लगाई है।
महिला ने बताया कि उसकी कोई संतान नहीं है।वह और उसका पति गांव में कच्ची झोपड़ी में निवास करते हैं। उनकी झोपड़ी के पास ही सांप की वामी है। जिससे उन्हें हमेशा जान का खतरा बना रहता है। महिला ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास की सूची में उनका नाम आ गया था लेकिन सचिव द्वारा आवास योजना की राशि स्वीकृत करने के नाम पर उनसे 10 हजार रुपए की मांग की। ग़रीबी की वजह से वह सचिव को पैसे नहीं दे पाए जिस कारण सचिव ने उसके पति को बाइक का मालिक दर्शा कर उनका नाम पीएम आवास की सूची में काट दिया।वह पिछले कई महीनों से पीएम आवास योजना में नाम शामिल कराने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।आज तीसरी बार वह आवास दिलाए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर के पास पहुंची हैं।
इस मामले में पंचायत सचिव सिरनाम जाटव का कहना हैं 2022-2023 में नरेश केवट के नाम एक बाइक थी। इसके चलते उसका नाम आवास की सूची से कट गया था। वर्तमान में अब उसके पास बाइक नहीं हैं। उन्हें आवास उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। लगाए गए पैसे मांगने के आरोप निराधार हैं।
एक टिप्पणी भेजें