पीएच ई विभाग की बड़ी लापरवाही
कोलारस जिले की कोलारस जनपद पंचायत अंतर्गत कई पंचायत में पीएचई विभाग की मनमानी के कारण नल जल योजना का काम करीब 10 वर्षों से बन पड़ है पीएचई विभाग के खातों में करोड़ों रुपए खर्च करने के नाम पर आता है परंतु इसकी जानकारी नहीं है वह पैसा कहां खर्च कर दिया जाता है कई ग्राम पंचायत में कुमराहुआ कॉलोनी दीगोदी कार्या डहरवारा मितोजी लेवा इन ग्राम पंचायत में लोग प्राइवेट नलकूपों से पानी भरकर नदी नालों से पानी पी रहे हैं इसे लोग काफी परेशान हैं जबकि कलेक्टर ने एक बैठक बुलाई थी शिवपुरी कलेक्ट्रेट में पी एच ई विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी किए थे लेकिन उसे पर अभी तक कोई अमल नहीं किया गया कलेक्टर के निर्देशों की अवहेलना के अलावा
एक टिप्पणी भेजें