शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा...
शिवपुरी खबर कोतवाली थाना क्षेत्र से है मुम्बई से ग्वालियर की और जा रहे बाइक राइडर की भीषण सड़क हादसे में ट्रक की टक्कर से घटना स्थल पर मौत हो गई हादसे के बाद बाइक और ट्रक जलकर खाक सूत्रों की माने तो मोटरसाइकिल की स्पायरिंग से आग लगी है ।
वहीँ मौके पर पहुँचकर कोतवाली पुलिस ने आग पर काबू पाया निरीक्षक कृपाल सिंह उप निरीक्षक आदित्य सिंह राजावत.प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह .आरक्षक भोला राजावत.आरक्षक चालक राम जी पाराशर, आरक्षक ब्रजेश जादौन इन लोगों लगभग 4 घँटे की कड़ी मशक्कत के बाद चार फायर विग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया ट्रक बर्तनों से भरा हुआ था ट्रक चालक मौके से भाग खड़ा हुआ घटना कठमई के आसपास की है
एक टिप्पणी भेजें