करैरा में पैसों के लेनदेन को लेकर जनपद सदस्य के पति पर फायरिंग,घटना सीसीटीवी में कैद,दंपति ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई
Karera शिवपुरी जिले के करेरा में पैसों के लेनदेन को लेकर जनपद सदस्य बवली वैश के पति जितेंद्र वैश पर फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना 5 दिसंबर 2024 रात करीब 11:30 की है। थाने पर सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित दंपति ने गुरुवार की दोपहर करीब 2:00 बजे एसपी कार्यालय में घटना का सीसीटीवी फुटेज सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार जीतेंद्र पुत्र चरण सिंह वैश निवासी ब्लॉक के पीछे वार्ड नं. 08 करैरा ने बताया है 05.12.2024 को रात्रि के 11:30 बजे की बात में घर पर ही थे कि तभी मेरे घर की घंटी बजाई जिसको सुनकर मेरी पत्नी घर के गौख पर बाहर आई तो उक्त तीन व्यक्ति बाहर थे जो बोले कि अपने पति को बाहर भेज तो मेरी पत्नी ने बोला कि वह सो रहे है सुबह बात करना इसी बात को लेकर उन्होने फायर किये जो मेरे मकान की दीवार पर जाकर लगें, बदुक की आवाज को सुनकर मुझ प्रार्थी जागा तो देखा कि वहा पर अभिषेक, अकिंत पुत्रगण कप्तान सिंह ठाकुर एवं अन्य व्यक्ति थे जिन्हें में नहीं जानता जो दो पहिया वाहन से आये थे एवं 5-6 लोग चार पहिया वाहन में थे जिसका रजिस्टेंशन नं. MP07ZG9999 है जिसको में नहीं जानता, क्योकि मेरी प्रियंका पत्नी अजय ठाकुर से पुरानी रजिंश है एवं राजीनामा का दबाब के चलते मेरे घर पर मुझे एवं मेरे परिवार को जान से खत्म करना चाहतें है और उक्त तीनों लोग जाते-जाते बोल रहें थे कि अगर तूने राजीनामा नहीं किया तो याद रखना आज तो तुम लोग बच गये लेकिन अब तुम लोग को बीच बाजार में मारेगें, जिसकी बात को सुनकर मुझ प्रार्थी काफी भयभीत है क्योकि उक्त लोग आपराधिक किस्म के व्यक्ति है वह मेरे एवं मेरे परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकतें है उक्त सारी वारदात मेरे मकान पर लगे सी.सी. कैमरे में कैद है जिसकी वाडियों क्लिफ आवेदन के साथ संलग्न है।
एक टिप्पणी भेजें