News Breaking
Live
wb_sunny Mar, 18 2025

सीएम राइस स्कूल बदरवास में एसपी अमन सिंह राठौड़ ने किया छात्र-छात्राओं से संवाद साइबर अपराध डिजिटल अरेस्ट की दी जानकारी

सीएम राइस स्कूल बदरवास में एसपी अमन सिंह राठौड़ ने किया छात्र-छात्राओं से संवाद साइबर अपराध डिजिटल अरेस्ट की दी जानकारी



 शिवपुरी। एसपी अमन सिंह राठौड़ द्वारा लोगों को यातायात नियमों, सायबर सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा स्कूल कॉलेज मैं जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है एवं इस हेतु समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को भी निर्देशित किया गया है । 

सोमवार को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा बदरवास में स्थित सीएम राइस  स्कूल में जाकर छात्र-छात्राओं को दुर्घटनाओं से बचने के लिये यातायात नियमों को समझाते हुये हेलमेट लगाना, सीट बेल्ट लगाना, तीन सबारी न चलना एवं नाबालिकों को वाहन न चलाने देना व यातायात नियमों के पालन करने पर सभी को जागरुक किया है । इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा समाज में तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी दी , वर्तमान में सामने आ रही नई घटनाओं जैसे  डिजिटल अरेस्ट को समझाया एवं बचाव हेतु इसकी सूचना पुलिस को देने की बात कही वं साइबर सुरक्षा पर चर्चा के दौरान बच्चों को मजबूत पासवर्ड बनाने अजनबियों से सावधान रहने फायरवॉल एंटीवायरस सॉफ्टवेयर उपयोग करने नियमित सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सलाह दी, साथ ही साइबर बुलीइंग, साइबर स्टॉकिंग  क्या है इससे कैसे बचे इस पर भी बच्चों को विस्तार से जागरूक किया । बाद सभी छात्र छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी दी,  महिलाओ एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों महिलाओ एवं बालिकाओं के प्रति संवेदनशीलता, लैंगिक समानता एवं कानूनी विषयों पर जानकारी देते हुये जागरुक किया है ।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें