दिनारा पुलिस द्वारा अपह्रत गुमसुदा को किया दस्तयाव
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड (I.P.S),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीब मुले एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग करैरा श्री शिवनारायण सिंह मुकाती द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन मुस्कान में गुम बालक बालिकाओ की दस्तयावी के अभियान के पालन थाना दिनारा के अप क्रं. 143/22 धारा 363 भा.द.वि. में अपह्रत बालिका जो दिनांक 24.06.2022 को अपने घर ग्राम कुचलौन से विना वताये चली गई थी जिसकी दस्तायवी के काफी प्रयास किये गये जिसे आज दिनांक 19.12.2024 को दस्तायव कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । उक्त अपहर्ता की दस्तवी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹5000 के इनाम की घोषणा की गई थी
उक्त अपह्रता बालिका की दस्तयावी में उनि विनोद भार्गव थाना प्रभारी दिनारा ,सउनि विनोद गौतम, प्रआर0 252 हिमांशू चतुर्वेदी, प्र.आर. 928 दीपक उपध्याय ,आर. 778 रामवीर बघेल , आर. 747 मनोज यादव आर0 726 रामपाल जाट, आर0 240 पीकेश कुमार, आर. 903 आशीष शर्मा , सैनिक 246 सुरेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही है ।
एक टिप्पणी भेजें