कपिल रावत युवामोर्चा जिलाअध्यक्ष की दौड़ में शामिल!
Shivpuri बीजेपी का महा पर्व संगठन ने पद अधिकारियों को निर्वाचित किया जा रहा है मंडल अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष की प्रक्रिया जारी है युवा मोर्चा का भी गठन होना हैं ऐसे में संगठन में कार्य करने वालों पर नज़र है से सगठन की कपिल रावत जो संघ से जुड़े हुए हैं पार्टी के लिए लगातार कार्य कर रहें सूत्रों की मानें तो कपिल रावत पर भी पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनाने पर विचार कर सकती है कपिल वर्तमान में युवा मोर्चा में पुरानी शिवपुरी के मंडल महा मंत्री हैं और वह ऊर्जावान भी हैं ।
एक टिप्पणी भेजें