भोपाल नवायुक्त डीआईजी कैलाश मखवाना ने संभाला पदभार की प्रेसवार्ता।
भोपाल (आरएनआई) आज सुबह ही मैंने चार्ज लिया आज अलग-अलग विभागों का रिव्यू लिया प्राथमिकता रहेगी पुलिस फोर्स को और बेहतर प्रोफेशनल और रिस्पांसिबल बनाएं राज्य शासन की प्राथमिकताएं प्रायोरिटी पर रहेगी फोर्स से डिसिप्लिन मेंटेन करने की अपेक्षा है। सभी पुलिस अधिकारियों को कानून के मुताबिक काम करने के निर्देश है। आगामी समय में सिंहस्थ 2028 इवेंट बड़ा इवेंट है। सिंहस्थ को लेकर पुलिस का इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रेनिंग देने का काम करेंगे। सिंहस्थ को लेकर ट्रेनिंग देना मेगा चैलेंजसाइबर अपराधों को लेकर कैसे जनता को अवेयर किया जाए और साइबर thago से कैसे बचाव करना है और अपनी कैपेबिलिटी को बढ़ाना है। उज़ ऑफ़ टेक्नोलॉजी एस्पेक्ट रहेगा। किस तरीके से मूलभूत पुलिस सिंह की जाए और आम जनता को कैसे राहत दी जाए यह प्रयासरहे
अलग-अलग इशु है नारकोटिक्स है
यातायात व्यवस्था को कैसे चालू चलाया जाए या प्राथमिकता है। कर्नाटक में ही हमारे एक आईपीएस एक्सीडेंट हुआ है। यातायात पुलिस कर्मियों को अलग-अलग ट्रेनिंग दी जाएगी। अलग-अलग ब्रांचेस का रिव्यू करूंगा तो मुझे और लगेगा तो बताऊंगा करप्शन को लेकर स्टैंड पर बोले मेरी सभी सब सबोर्डिनेट से आशा है कि वह किसी भी के तरीके की गलत कामों में लिप्त ना रहे।
एक टिप्पणी भेजें