जिले में जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित हो रहे हैं शिविर
शिवपुरी, 16 दिसम्बर 2024/ पूरे प्रदेश में 11 दिसंबर से मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व मनाया जा रहा है और इस अभियान में हितग्राहीमूलक योजना के लाभार्थियों के अलावा शासन की विभिन्न सेवाओं को लोगों तक पहुंचा जा रहा है।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा भी इस अभियान की समीक्षा की जा रही है। इस अभियान के तहत पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, आशा, आदि के दल गठित किए गए हैं। जिनके द्वारा घर-घर संपर्क भी किया जा रहा है। इसके अलावा ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र में वार्ड स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर आयोजन के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसके तहत अलग-अलग दिवस पर चिन्हित ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित हो रहे हैं जिनमें प्राप्त आवेदनों की एंट्री प्रतिदिन पोर्टल पर की जाती है। संबंधित विभाग को आवेदन प्रेषित किए जाते हैं और लगातार निराकरण भी किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें