बागवान होटल के पास सड़क किनारे मृत अवस्था में मिला बाइक सवार, पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच
शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत बागवान होटल के पास शनिवार -रविवार की दरमियानी रात करीब 1: 00 बजे सड़क किनारे एक बाइक सवार युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला।
जिसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में मृतक की पहचान राकेश पुत्र स्व. बाबूलाल कुशवाह उम्र 40 साल निवासी ग्राम रायश्री के रूप में हुई। मृतक के छोटे भाई सुरेश कुशवाह ने देहात थाना पुलिस को बताया कि उसका बड़ा शटरिंग का काम करता था।वह शनिवार की रात करीब 10:00 बजे घर से निकला था।
इसके बाद उन्हें रात में जिला अस्पताल से उसकी मौत की खबर मिली। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर रविवार की दोपहर करीब 12:00 बजे शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें