News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

विश्व विकलांग दिवस पर फिजिकल कॉलेज शिवपुरी में दिव्यांग, छात्र-छात्राओं के लिए जिला स्तरीय खेलकूद, समर्थ प्रदर्शन प्रतियोगिता हुई आयोजित

विश्व विकलांग दिवस पर फिजिकल कॉलेज शिवपुरी में दिव्यांग, छात्र-छात्राओं के लिए जिला स्तरीय खेलकूद, समर्थ प्रदर्शन प्रतियोगिता हुई आयोजित



 शिवपुरी, 3 दिसंबर 2024/ विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर फिजिकल कॉलेज शिवपुरी में दिव्यांग छात्र- छात्राओं के लिए जिला स्तरीय खेलकूद, समर्थ प्रदर्शन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर दौड़, जलेबी रेस, नींबू रेस, गोला फेक, गायन, नृत्य, रंगोली, मेहदी एवं चित्रकला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ब्लॉकों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करैरा विधायक रमेश खटीक ने किया।उन्होंने अपना खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि जब में दिव्यांग होकर विधायक बन सकता हूँ तो आप भी अपनी लगन और मेहनत से अपने सपनो को साकार कर सकते हो। उन्होंने अपनी विधानसभा करैरा के समस्त दिव्यांग खिलाड़ियों को दो-दो हजार रुपये देने की घोषणा की। साथ ही सभी विधायकों से भी समस्त विधानसभा में ये राशि दिलाने की अपील की।

कार्यक्रम का समापन जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव के उदबोधन से हुआ उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों को पालकों एवं शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिलेगा तो वह भी ऊंचाइयों को छू सकते है।

बाद में जिलाध्यक्ष, जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठोर एवं जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार द्वारा प्रथम , द्वितीय  एवं तृतीय  स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र, शील्ड और एक एक स्कूल बैग देकर सम्मानित किया तथा शेष सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के रूप में प्रमाणपत्र और बेग दिए गए।

कार्यक्रम का सफल संचालन बदरवास बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की समस्त रुप रेखा एवं व्यवस्था की देखरेख एडीपीसी राजू बाबू आर्य, एपीसी हरीश शर्मा एवं जिला क्रीडा अधिकारी चन्द्र शेखर वेमटे आदि की टीमो द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहभागिता बीईओ मनोज निगम, प्रोग्रामर जुगराज सिंह प्रजापति, बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर, विनोद तिवारी, बालकृष्ण ओझा, के पी जैन आदि उपस्थित रहे।

समाचार क्रमांक 19/2024

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें