News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों पर होगी कठोर कार्यवाही- कलेक्टर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए निर्देश

लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों पर होगी कठोर कार्यवाही- कलेक्टर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए निर्देश





शिवपुरी, 04 दिसम्बर 2024/ स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सुन्द्रियाल सहित अन्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, डीपीएम, डीएचओ, डीटीओ, नोडल अधिकारी कुष्ठ, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, मीडिया अधिकारी स्वास्थ्य विभाग उपस्थित रहे।

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि प्रभारी मंत्री द्वारा समय-समय पर जिले के स्वास्थ्य संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया है और आगे भी किया जाएगा। ऐसी स्थिति में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासकीय चिकित्सा संस्थानों में पहुंचने वाली प्रसूता महिलाओं को आने जाने के लिए वाहन की सुविधा सुलभ की जाए और उनकी भोजन व्यवस्था भी गुणवत्तापूर्ण हो। प्रधानमंत्री मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम अभी तक प्रत्येक माह की 9 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर आयोजित किया जाता था, अब 25 तारीख को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में पौष्टिक भोजन प्रदाय किया जाए। चिकित्सक एमएलसी में अपना नाम, पद मोबाइल नम्बर अवश्य उल्लेखित करें। खतौरा पीएससी को मॉडल पीएससी के रूप में विकसित करें। विकासखण्ड पोहरी में स्वास्थ्य सेवाएं दुरूस्त करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारी सप्ताह में एक भ्रमण अवश्य करें। उन्होंने पोहरी बीपीएम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। प्रत्येक विधानसभा में एक आरोग्य शिविर आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। 108 एम्बूलेंस की व्यवस्था सही रखी जाए, लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। समस्त चिकित्सा संस्थानों पर दवाइयों का वितरण नियमित रूप से किया जाए। 

उन्होंने पीवीटीजी, कर्मकार मण्डल, 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य की समीक्षा की। अनमोल पोर्टल में एंट्री, रोगी कल्याण समिति से प्रसूताओं के लंबित भुगतान, सीएम हेल्पलाइन, प्रसूति मातृत्व सुरक्षा कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त भारत, प्रधानमंत्री क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, टीकाकरण अभियान, कुपोषण केंद्र, एसएनसीयू, एनबीएसयू, आयुष्मान आरोग्य शिविर, एससीडी, टेली मेडिसिन, 108 एम्बुलेंस, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। 


बैठक में प्रस्ताव पारित किए गए

बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओपीडी को ई-ओपीडी बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। इसके लिए मानव संसाधन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला अस्पताल शिवपुरी को 400 बिस्तरीय से 600 बिस्तरीय किए जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। बदरवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 100 बिस्तरीय सिविल हॉस्पिटल में उन्नयन करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। 

रन्नौद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द को 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। पोहरी विकासखण्ड के उपस्वास्थ्य केन्द्र भटनावर को 6 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में उन्नयन करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। शिवपुरी में 3 नई मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के रूप में अस्पताल प्रारंभ करने हेतु बड़ौदी, फिजीकल, गौशाला के पास स्थल चयन का प्रस्ताव पारित किया गया। ग्राम वीरा और सिरसौद में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रारंभ करने का प्रस्ताव पारित किया गया। पोहरी, खनियाधाना और पिछोर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक प्रारंभ करने का प्रस्ताव पारित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस का उन्नयन एफआरयू (फस्ट रेफरल यूनिट) करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।

 

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें