News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

सुशासन सप्ताह पोहरी की ग्राम पंचायत में सर्वे के लिए पहुंचे दल !

सुशासन सप्ताह पोहरी की ग्राम पंचायत में सर्वे के लिए पहुंचे दल !




 प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत और जनकल्याण पर्व अंतर्गत पोहरी में गठित सर्वे दल ने गांव-गांव पहुंचकर डोर टू डोर संपर्क किया। दल द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों की जो समस्याएं थी, उसके आवेदन भी लिए।

सर्वे दल की टीम द्वारा पोहरी की ग्राम पंचायत फूलीपुरा, टोरिया खालसा,केमई, महादेवा, बीलवराकलां, गलथूनी, दुल्हारा आदि में घर घर संपर्क किया गया। 

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा लगातार इन अभियान की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने ग्राम पंचायत में शिविर और दल गठित करके डोर- टू-डोर संपर्क करने के निर्देश जारी किए हैं। और निर्देशानुसार स्थानीय अमला गांव में पहुंच रहा है और ग्रामीणजन की समस्या निराकरण के लिए उनसे आवेदन लिए जा रहे हैं।चरणबद्ध तरीके से प्रतिदिन ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित हो रहे हैं जिसमें हितग्राहियों को लाभ वितरण किया जा रहा है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें