पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केयर कंपेनियन प्रशिक्षण हुआ संपन्न
शिवपुरी, 12 दिसम्बर 2024/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर में गुरुवार को केयर कंपेनियन प्रोग्राम का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर संजीव वर्मा, डॉ बृजेश शर्मा सहित समस्त नर्सिंग स्टाफ उपस्थित था।
कार्यक्रम के दौरान अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर द्वारा ग्रुप काउंसलिंग सत्र के माध्यम से परिवारजनों को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से अस्पताल में आने वाली गर्भवती और प्रसूति महिला एवं उनके परिवार को विविध टूल्स के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही एक निरूशुल्क मोबाइल स्वस्थ्य सेवा के उपयोग के बारे में भी बताया गया, जिससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी।
कार्यशाला में नर्सिंग अधिकारियों की कौशलवर्धन के माध्यम से केयर कंपेनियन प्रोग्राम के उद्देश्यों और कार्य प्रणाली से सभी को अवगत कराया गया, जिससे वह भविष्य में इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को स्वस्थ शिक्षा के बारे में बता सकें। कार्यक्रम के उपरांत डॉ. संजीव वर्मा तथा डॉ. बृजेश शर्मा द्वारा सभी को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। साथ ही संबोधित कर प्रभावी परामर्श पर जोर देने की बात के साथ ही पूरे वर्ष की सीसीपी रिपोर्ट की समीक्षा कर नियमित सत्रों को आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर देने को कहा।
एक टिप्पणी भेजें