विष्णु मंदिर के सामने वाले प्लॉट को लेकर दो पक्ष आमने-सामने सच आया सामने
शिवपुरी विष्णु मंदिर के सामने वाले प्लॉट को लेकर दो पक्ष आमने-सामने सच आया सामने आपको बता दे काफी टाइम से नगर पालिका और प्लाट मालिक आमने-सामने थे लेकिन वहां मौखिक शिकायत करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष एवं कुछ पार्षद एसडीएम के पास पहुंचे उन्होंने एसडीएम से कहकर प्लॉट पर हो रहे निर्माण को करीब 2 दिन के लिए रुकवा दिया गया है इधर प्लॉट मालिक आशीष का कहना है कि हमने मामला कोर्ट से जीत लिया है हमारे पास जितने भी दस्तावेज हैं वह हमारे पक्ष में हैं और हम इस मामले को की जांच करवाना चाहते हैं कि क्या सच है क्या गलत है लेकिन अभी तक इस मामले की शिकायत कोई लिखित में नहीं हुई है मामला एसडीएम के पास है जिसकी जांच के निर्देश नगर पालिका सीएमओ को दो दिन के भीतर करने को दिए हैं अब दो दिन बाद सब सामने आएगा के वास्तव में वहां नाला था या नहीं लेकिन हम यहां प्लॉट मालिक की माने तो उनके पास जो दस्तावेज है उनमें कहीं से कहीं तक वहां नाल प्रतीत नहीं होता है लेकिन अब पूरी खबर के बाद मालूम यह चलता है कि वहां पर अभी तक किसी ने शिकायत लिखित में नहीं की।।
एक टिप्पणी भेजें