खनन माफियाओं ने पत्रकार देवेंद्र समाधिया को बंधक बनाकर किया हमला,पुलिस ने एक हमलावर को दबोचा
शिवपुरी शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर में चल रहे मुरम के अवैध उत्खनन की सूचना पर शुक्रवार की सुबह कवरेज करने गए पत्रकार देवेन्द्र समाधिया को खनन माफियाओं ने घेर लिया और उन्हें बंधक बनाकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं बेखौफ खनन माफियाओं ने पत्रकार की बाइक और स्वेटर भी छीन लिया। किसी तरह पत्रकार देवेन्द्र समाधिया बदमाशों के चंगुल से छूटकर सरस्वती विद्यापीठ स्कूल के प्रांगण में पहुंचे जहां से उन्होंने पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। जिस पर कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित पत्रकार को अपने साथ लेकर अस्पताल लाए जहां पत्रकार का मेडिकल कराया जिसके बाद पत्रकार की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक नामजद आरोपी सहित 2 के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया। कोतवाली थाना प्रभारी टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने इस मामले तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी गजराज सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया है।
एक टिप्पणी भेजें