सूबेदार द्वारा युवक की मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल रावत समाज ने कलेक्टर एसपी को सौंपा ज्ञापन कार्रवाई की मांग
शिवपुरी। शहर के यातायात थाने में चेकिंग के दौरान सूबेदार अरूण जादोन द्वारा बाइक सवार युवक परमाल रावत के साथ की गई मारपीट के मामले का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और खबर मीडिया में प्रकाशित होने के बाद बाद इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मामले में पीड़ित युवक को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को जिले के रावत समाज ने कलेक्टर कार्यालय और एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर शांतिपूर्ण तरीके से कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
रावत समाज ने इस मामले में सूबेदार और पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।
ये है मामला
दरअसल 12 दिसंबर 2024 को मितोजी निवासी परमाल पुत्र जगत सिहं रावत प्याज की दवाई और अन्य सामान लेने शिवपुरी आया था इसी दौरान यातायात थाने के सामने चेकिंग के समय सुबेदार अरुण चौहान और पुलिस कर्मियों के द्वारा परमाल रावत से बाइक की नंबर प्लेट टूटी होने से 500 रूपये का चालान जमा करने के लिये कहा गया। तब परमाल रावत ने कहा कि मेरे पास एक भी रूपए नहीं है मेरी मोटर साइकिल खड़ी कर लो। इसी बात को लेकर सूबेदार अरुण जादौन भड़क गया और परमाल रावत की लात घूसों से पिटाई कर दी। सार्वजनिक रूप से सरेराह मारा गया गालियां दी गयी बेइज्जती की गई। ऊपर से पीड़ित के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। युवक के साथ हुए इस अन्याय से सम्पूर्ण रावत समाज आहत है। समाज के लोगों ने इस मामले में सूबेदार और पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा है। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में जांच कर 2 दिवस में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें