बलजिंदर परवाना की धमकी के बाद बाबा का पलटवार...
Shivpuri-प्रेसवार्ता के दौरान सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंगलवार को शिवपुरी के करैरा में मीडिया से बात की। उन्होंने अपनी पदयात्रा से लेकर जान से मारने की मिली धमकी को लेकर बात की।
उन्होंने भेदभाव-छुआछूत को खत्म कर हिंदू एकता को बढ़ाने की बात कही। धमकी वाली बात पर उन्होंने कहा- संभल के हरिहर मंदिर के बयान को समझने में उन्हें कुछ भेद हो गया, उन्हें एक बार फिर से मेरे बयान को सुनना चाहिए।
पढ़िए...सवाल और धीरेंद्र शास्त्री के जवाब
सवाल : आपको मारने की धमकी मिल रही है? जवाब : वीडियो के माध्यम से हमें भी खबर मिली है। कोई जत्थे के सरदार श्री परवाना जी हैं। उन्होंने हमारे वीडियो के अर्थ को अनर्थ समझा। मैंने पदयात्रा के मध्य में उत्तर प्रदेश के संभल में जो जामा मस्जिद के लिए कोर्ट में अभी मुकदमा चल रहा है, एएसआई सर्वे भी हुआ। सर्वे के तहत हरिहर मंदिर के प्राचीन लेख और इतिहास मिले... इस संबंध में बयान दिया था।
मैंने कहा था- यदि कोर्ट अपना आदेश निकालेगी तो हम सब महात्मा वहां जाकर प्राण-प्रतिष्ठा और अभिषेक करेंगे। पंजाब के परवाना जी ने जान से मारने की धमकी दी है। सरदार हमारे, सिख हमारे भाई हैं। हमारा परिवार हैं। उनकी तालियां, गालियां, धमकियां, उनका प्यार सब हमें स्वीकार है। उनकाे समझने में थोड़ा सा भेद हो गया, इसलिए उन्होंने इस प्रकार के शब्दों को बोला है।
हम नहीं चाहते कि हिंदू और सिख दो अलग-अलग हो जाएं, क्याेंकि हर मंदिर साहेब के प्रति हमारी स्वयं की निष्ठा है। हम स्वयं गुरुओं की पावन नगरी अमृतसर जाएंगे। परवाना जी हमारे अपने हैं। सिख धर्म के सब हमारे अपने हैं। परवाना जी ने जो भी कहा है, उनसे भूल हुई है।
एक बार हमारे बयान को फिर से सुनें। यह संभल के हरिहर मंदिर को लेकर चर्चा थी, न कि हरमंदिर साहेब...। हरमंदिर साहेब... हमारे आदर्श हैं, गुरुग्रंथ साहब के प्रति हमारी अपार श्रद्धा है, बाकी कानून अपने हिसाब से देख रहा है।
शिवपुरी: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले बलजिंदर सिंह परवाना के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. शिवपुरी जिले के करैरा में उन्होंने कहा "हमने सुना है कि कोई परवाना जी हैं, उन्होंने हमारे बयान के अर्थ को बिल्कुल गलत समझा. हमारा बयान यूपी के संभल के हरिहर मंदिर को लेकर था. लेकिन परवाना जी ने इसे गोल्डन टेंपल (हरमिंदर साहब) के लिए समझ लिया."पंडित धीरेंद्र शास्त्रीने कहा "हमने बयान दिया था कि उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद से जुड़ा मामला कोर्ट में चल रहा है. एएसआई सर्वे हुआ था जिसमें हरिहर मंदिर के प्राचीन अवशेष मिले थे. उस पर हमने बयान दिया था कि अगर कोर्ट आदेश देगी तो हम सब महात्मा वहां जाकर प्राण प्रतिष्ठा व अभिषेक करेंगे."धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा "हमें पता चला है कि पंजाब के परवाना जी ने हमें जान से मारने की धमकी दी है. सरदार हमारे मित्र हैं...हमारे भाई हैं. हमें उनकी तालियां भी स्वीकार हैं.. उनकी गलियां भी स्वीकार है. वह हमारी बात को समझ नहीं सके. हम नहीं चाहते कि हिंदू और सिख अलग-अलग हो जाएं. हरमिंदर साहिब के प्रति हमारी निष्ठा है. सिख गुरुओं के प्रति हमारी अपार श्रद्धा है. हम सपने में भी इस तरह का विचार नहीं ला सकते."पंजाब के कट्टरपंथी बलजिंदर सिंह परवाना ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दी थी मारने की धमकीआप को बता दें कि पंजाब के खन्ना राजपुरा के निवासी कट्टरपंथी बलजिंदर सिंह परवाना ने धमकी देते हुए कहा, ''धीरेंद्र शास्त्री ने हरिमंदिर साहिब के बारे में गलत शब्द कहे हैं. उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.'' पंजाब के कपूरथला जिले में आयोजित एक समागम में बयान बरजिंदर ने ये बातें कहीं. इसके साथ ही बलजिंदर सिंह ने इंदिरा गांधी पर भी विवादित टिप्पणी की.
एक टिप्पणी भेजें