जनपद पंचायत खनियांधाना में रोजगार शिविर आज
शिवपुरी, 05 दिसम्बर 2024/ आईएफएफडी मेन्युफेक्चरिंग एण्ड प्रोडक्शन कंपनी (वस्त्र निर्माण) शिवपुरी द्वारा शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाली समस्त जनपद में शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदाय किये जाने हेतु जनपद पंचायत खनियांधाना में रोजगार शिविर 6 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
शिविर में जनपद स्तर पर फैशन डिजाईन, सिलाई, कढ़ाई कटिंग, ड्रेस डिजाईन, एम्ब्रायडरी, ब्युटी बैलनेस इत्यादी पर ट्रेनिंग एवं रोजगार देने हेतु भर्ती की जाएगी। 09 दिसम्बर को जनपद पंचायत करैरा में, 10 दिसम्बर को जनपद पंचायत कोलारस, 11 दिसम्बर को जनपद पंचायत पोहरी, 12 दिसम्बर को जनपद पंचायत नरवर एवं 13 दिसम्बर को जनपद पंचायत शिवपुरी में आयोजित किए जाएगें
एक टिप्पणी भेजें