विष्णु मंदिर के सामने रियासत कालीन सार्वजनिक नाले पर दिनदहाड़े दुकानों का निर्माण शुरू,प्रशासन मौन
शिवपुरी। शहर के विष्णु मंदिर के सामने स्थित रियासत कालीन सार्वजनिक नाले पर एक बार फिर से निर्माण कार्य शुरू हो गया।इससे पहले पिछले साल न्यायालय ने नाले पर निर्माण के कार्य को बंद रखने का आदेश दिया था।वहीं निर्माणकर्ता उक्त नाले पर निर्माण के कार्य में जुटा हुआ है। दिनदहाड़े हो रहे इस निर्माण कार्य को ना तो नगरपालिका रोक रही और ना ही प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं।
यहां आपको बता दें शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग छत्री रोड पर हुसैन टेकरी के पास स्थित सार्वजनिक नाले पर पुलिया बनी हुई जिससे विष्णु मंदिर और इन्दिरा कॉलोनी, फिजीकल कॉलोनी का गंदा पानी नाले के माध्यम से पुरानी शिवपुरी नाले में विलय होता है, लेकिन उक्त नाले पर दुकानों का निर्माण होने से ये नाला बंद हो जाएगा जिस कारण बारिश के मौसम में कॉलोनियों के घरों में पानी भरना तय है। वहीं नाला बंद होने से गंदगी और मच्छरों से स्थानीय नागरिकों को मुश्किलें बढ़ना तय है।
एक टिप्पणी भेजें