News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

करैरा पहुँचे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कथा का किया शुभारंभ।

करैरा पहुँचे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कथा का किया शुभारंभ।


 करेरा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज हेलीकॉप्टर से करैरा पहुंचे जहां उनके स्वागत में कई भक्त जनों ने पलक पावड़े बिछा  दिए आपको बता दे कल कलश यात्रा में करीब 21000 महिलाएं शामिल हुई थी बगीचा वाले हनुमान मंदिर पर यह कथा का आयोजन किया जाएगा और हजारों भक्तजन कथा को सुनने के बाद आनंद उठाएंगे कथा प्रारंभ करीब दोपहर 2:30 से प्रारंभ होगी और देशभर से आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां शिवपुरी पुलिस द्वारा पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जिसमें अलग-अलग क्षेत्र से आने वाले लोगों को अलग-अलग जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है जहां आज जनप्रतिनिधियों और भक्तजनों ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जोरदार स्वागत किया आपको बता दें कि यह कथा 2 दिसंबर से 9 दिसंबर तक चलेगी हिंदू देश के लिए अपनी पदयात्रा निकाल चुके पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ में देश की कई हस्तियां किस पद यात्रा में शामिल हुई थी कथा प्रारंभ हो चुकी है भक्त जन आनन्द ले रहे हैं।।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें