लोगों को बीमार बना रही हैं गट्टा फैक्ट्रियों की जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत
शिवपुरी शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित गट्टा फैक्ट्रियों से हो रहे वायु प्रदुषण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एसडीएम शिवपुरी के बाद अब इसकी शिकायत आज मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को दर्ज कराई गई है। लोगों ने इन गट्टा फैक्ट्रियों से हो रहे वायु प्रदुषण को रोकने की मांग कलेक्टर से की है।
यहां आपको बता दें कि शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित गट्टा फैक्ट्रियों से हो रहे वायु प्रदुषण के कारण आसपास रहने वाले ग्रामीण दमा श्वास जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। शहर के वरिष्ठ पत्रकार और समाज सेवी लक्ष्मण सिंह रावत के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने जिला कलेक्टर से इन गट्टा फैक्ट्रियों को रिहायशी इलाकों से इंडस्ट्रीज एरिया में ट्रांसफर करने की गुहार लगाई है।
एक टिप्पणी भेजें