News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

उत्कृष्ट विद्यालय पोहरी पर निःशुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

उत्कृष्ट विद्यालय पोहरी पर निःशुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न



 शिवपुरी।शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी पर  गुरुवार को पात्र छात्रों को विधायक कैलाश कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में निशुल्क सायकिल वितरण किया गया। इससे पहले मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भरत सिंह धाकड़ द्वारा स्वागत भाषण के माध्यम से विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विधायक सहित सभी अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय के स्टाफ के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार की हौंसला अफजाई की। विद्यालय के 22 पात्र छात्रों को निशुल्क सायकिल प्रदाय की गई।कार्यक्रम में विधायक कैलाश कुशवाह के साथ साथ एसडीएम मोतीलाल अहिरवार

जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामकली आदिवासी,जनपद उपाध्यक्ष  मुन्नालाल रावत नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रश्मि नेपाल वर्मा

नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा लता संजीव शर्मा बंटी भैया 

सेवानिवृत्त पूर्व प्राचार्य हाजी रसूल साविर खान जनपद सदस्य मुकेश यादव नगर परिषद पार्षद श्रीमती तराना पप्पन खान

नगर परिषद पार्षद श्रीमती उर्मिला देशमुख मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी ब्लॉक अध्यक्ष आफाक अंसारी,विधायक प्रतिनिधि किशोरी कुशवाहा,कांग्रेस नेता दीवान सिंह बघेल

नगर परिषद सीएमओ राघवेंद्र पलिया कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल पोहरी  प्राचार्य आर पी जाटव सी एम राज स्कूल प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह के अलावा अन्य हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य, पत्रकार, गणमान्य नागरिक, अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें