खरई में रावत समाज के कार्यकर्ता को मंडल अध्यक्ष बनाने की मांग कई विजयपुर उपचुनाव की कसक तो नही..?
Kolaras news शिवपुरी जिले के 20 मंडल अध्यक्षों में खरई मंडल भी शामिल है, जिसमें विरोध शुरू हो गया है। इसी के साथ खरई मंडल अध्यक्ष चयन विवादों में घिर गया है। कोलारस विधानसभा क्षेत्र के खरई भाजपा मंडल अध्यक्ष कुबेर धाकड़ को मंडल अध्यक्ष बनने के कुछ घंटे बाद ही अध्यक्ष पद से हटाने खरई मंडल के रावत समाज से जुड़े 12 से अधिक भाजपा
कार्यकर्ता रविवार को जिला अध्यक्ष राजू बाथम को ज्ञापन देने पार्टी जिला कार्यालय पहुंच गए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोलारस विधानसभा के 6 मंडलों में सबसे अधिक रावत समाज के लोग खरई मंडल में निवास करते हैं। लगातार दो बार से धाकड़ समाज के कार्यकर्ता को मंडल अध्यक्ष बनाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने कुबेर धाकड़ को हटाकर रावत समाज के कार्यकर्ता को मंडल अध्यक्ष बनाने की मांग की गई कई
करीब बूथ समिति अध्यक्ष से लेकर बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने आवाज उठाई है जिसमे छोटू रावत खेरोना,किसन रावत,भरत रावत मितोजी,सुरेंद्र रावत मड़ीखेड़ा,कुंदन रावत कुलवारा,रिंकू रावत खोकर, अजय रावत सेसई,प्रतिपाल रावत पडोरा, हरिसिंह रावत,नेतवास रामस्वरूप रावत खेरोना, आदि ज्ञापन लेकर जिलाध्यक्ष के पास पहुँचे जिन्होंने रावत सामज के वरिष्ट कार्यकर्ता को अध्यक्ष बनाने की मांग की और आगे केंद्रीय मंत्री सिंधिया तक मुद्दे को ले जाने की बात समाज के लोगों द्वारा की गई है जिसमें किशन रावत बीजेपी के लोकसभा में सबसे ज्यादा अपनी बूथ से जिताने वाले बूथ अध्यक्ष थे।
एक टिप्पणी भेजें