पोहरी विधायक और जनपद सीओ में फोन पर जमकर हुई गाली-गलौज
पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा और जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा मैं खूब हुई फोन पर गाली गलौज बता दे आपको कैलाश कुशवाहा का कहना है इधर की उनकी निधि से पेमेंट कमीशन करके दिया जा रहा था जबकि इधर गिर्राज शर्मा का कहना है कि जो भी पेमेंट है वह बिल्कुल सही रूप से दिया जाता था इसके अलावा आपस में एक दूसरे को गाली-गलौज हुई है इधर गिर्राज शर्मा ने भी फोन पर विधायक को गाली दी है उधर विधायक कैलाश कुशवाहा ने भी फोन पर खूब गली-गलौज की उसके बाद में गिर्राज शर्मा जनपद सीईओ के समर्थन में करीब 500 से अधिक पंचायत सचिवों का जमाबड़ा कलेक्ट्रेट पर आ गया कहीं ना कहीं जाकर सुलह हुई है कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने अहम भूमिका निभाई उसके बाद में कहीं ना कहीं जाकर मामला शांत हुआ लेकिन यह मामला आगे कहां तक जाता है यह देखा जाएगा लेकिन मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है यह पूरा मामला बात करें तो तो कैलाश कुशवाह और जनपद सीओ में कोई कम नहीं पड़ा एक शेर तो दूसरा सवा शेर...
एक टिप्पणी भेजें