स्वामित्व योजना अंतर्गत हितग्राहियों को किया जाएगा भूस्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण
शिवपुरी, 26 दिसम्बर 2024/ स्वामित्व योजना अंतर्गत किसी व्यक्ति को भूस्वामी अधिकार अभिलेख प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत शिवपुरी में भी कई लाभार्थी हितग्राही हैं।
स्वामित्व योजना के हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण आज किया जाएगा और इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे।
जिले में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत स्तर, जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम में 12 मार्च 2024 के उपरांत स्वामित्व योजना के निराकृत प्रकरणों में पात्र हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख का वितरण किया जाना है।
एक टिप्पणी भेजें