पेरिनेटल मेंटल हेल्थ पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
शिवपुरी, 27 दिसम्बर 2024/ जिला चिकित्सालय शिवपुरी में पहली बार जिला स्तरीय मेटरनिटी विंग के स्टाफ के लिए पेरिनेटल मेंटल हेल्थ पर एक दिवसीय प्रशिक्षण गतदिवस आयोजित किया गया। कार्यशाला में गर्भावस्था के दौरान होने वाले मनोरोग जैसे की एंजायटी, डिप्रेशन, ओसीडी ओर बाइपोलर डिसऑर्डर, साइकोसिस पोस्ट ट्रोमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर, फोबिया सिजोफ्रेनिया आदि समस्याओं से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण के दौरान गर्भावस्था के दौरान होने वाले मानसिक रोगों को कैसे पहचाना जाए। यह भी बताया गया प्रशिक्षण जिला अस्पताल के मनोरोग चिकित्सक डॉ योगेंद्र सिंह रघुवंशी तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीरजा शर्मा द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोना गुप्ता, मनोरोग नर्सिंग ऑफिसर बृजभान दोहरे, मेटरनिटी विंग इंचार्ज रानी मेहरा, वंदना मिश्रा, इच्छा बिलोने, मंजू शर्मा काउंसलर एवं विनीता निरंजन आदि मौजूद रहे। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर 14416 एवं मनहित एप के बारे में जानकारी दी गई।
एक टिप्पणी भेजें