मरोरा अहीर गांव से युवक लापता,मां ने जेठ के लड़कों पर लगाया अपहरण का आरोप
शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से एक 28 वर्षीय युवक मंगलवार की देर शाम लापता हो गया। युवक की मां ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। लेकिन दो दिन गुजर जाने के बाद भी युवक का जब कोई सुराग नहीं लगा तब युवक की मां ने जेठ के लड़कों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार रामप्यारी बाई यादव उम्र 50 साल निवासी मरोरा अहीर थाना पोहरी ने गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके जेठ के लड़कों ने मंगलवार की शाम को उसके पुत्र सतीश यादव के साथ मारपीट की और उसका अपहरण कर ले गए। उसने घटना की रिपोर्ट बुधवार को पोहरी थाने में दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने अपहरण की जगह गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। अब 2 दिन गुजर जाने के बाद भी उसके लड़के का कहीं कोई सुराग नहीं लगा है।उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। रामप्यारी बाई यादव ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर लड़के को खोजने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें