News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

शिवपुरी जिले बैराड़ थाना क्षेत्र के पोहरी-बैराड़ मार्ग पर एक चलती बाइक में अज्ञात कारणों के चलते अचानक से आग भड़क गईबाइक चालक ने बाइक से कूद कर जैसे-तैसे अपनी जान बचाईइसके कुछ देर में बाइक जलकर पूरी तरह से ख़ाक हो गई।

शिवपुरी जिले बैराड़ थाना क्षेत्र के पोहरी-बैराड़ मार्ग पर एक चलती बाइक में अज्ञात कारणों के चलते अचानक से आग भड़क गईबाइक चालक ने बाइक से कूद कर जैसे-तैसे अपनी जान बचाईइसके कुछ देर में बाइक जलकर पूरी तरह से ख़ाक हो गई।

 

चलती बाइक में आग किन कारणों से लगी इसकी असल वजह फिलहाल सामने नहीं आ सकी है। बाइक चालक ने आगजनी की सूचना बैराड़ पुलिस में दर्ज कराई है।



जानकारी के मुताबिक, एसवाया गांव का रहने वाला अरविन्द रावत किसी काम से बाइक पर सवार होकर बुधवार की दोपहर बैराड़ जा रहा था। तभी सांपरारा गांव के पास बाइक में पहले एकाएक चिंगारी उठी, फिर बाइक से आग की लपटें उठने लगी थी। जिसे देख बाइक चालक अरविन्द घबरा गया था। अरविन्द ने बाइक की रफ्तार धीमी कर चलती से कूदकर खुद को बचाया।


बताया गया हैं अरविन्द ने यह बाइक एक साल पहले ही खरीदी थी, लेकिन आज उसकी बाइक में आग भड़क गई

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें