शिवपुरी की बीजेपी की राजनीति में मंडल अध्यक्ष की रायशुमारी में कई दिग्गज नेताओं को किया दरकिनार
शिवपुरी मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के चुनावों को लेकर सर गर्मियां तेज हो गई है भाजपा अपने जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों को लेकर मीटिंग में बुला रही है वहीं नेताओं की राय सुमारी ले रही है इसी बीच पार्टी में दरार देखने को मिली है सूत्रों की माने तो शिवपुरी से चार बार विधायक रही और दो बार सांसद रही यशोधरा राजे सिंधिया को पार्टी के संगठन ने ही दर किनार कर दिया यहां सूत्रों की मांने तो पूर्व विधायक को भी रायसुमारी में लेना आवश्यक होता है संगठ के नियम से, पूर्व जिला महामंत्री पूर्व पार्षद पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धेर्यवर्धन शर्मा भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए संगठन के कुछ पद अधिकारियों शिकायत करने की बात कह रहे हैं कहीं ना कहीं देखने को मिल रहा है कि शिवपुरी की भाजपा में दरार देखने को मिल रही मंडल अध्यक्ष की राय सुमारी 9 दिसंबर को शिवपुरी में हुई है जहां कई दिग्गज नेताओं को नजरअंदाज किया गया है अब आगे देखा जाएगा संगठन उन नाराज नेताओं कैसे मनाने का काम करता है जबकि धेर्यवर्धन पीड़ा जाहिर कर चुके हैं सूत्रों की मानें तो और भी कई चेहरे जो संगठन पद अधिकारियों से अपनी नाराजी जाहिर करते हुए नज़र आ रहें हैं।।
एक टिप्पणी भेजें