अधिकारी तत्परता से कम करें, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी - केंद्रीय मंत्री सिंधिया जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में दिए निर्देश
शिवपुरी, 1 दिसंबर 2024/ केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आए और इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। शाम को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में विभिन्न विभागीय योजना और निर्माण कार्य के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिए हैं। सभी अधिकारी तत्परता से कम करें किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नेशनल पार्क को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नेशनल पार्क शिवपुरी को टाइगर रिजर्व का दर्जा दिया जाएगा। अभी दो टाइगर शिवपुरी में और आएंगे। नेशनल पार्क के लिए दो गाड़ियों के लिए 25-25 लाख स्वीकृत हुए हैं,इससे पर्यटकों को घूमने की सुविधा होगी। बैठक में जल निगम के कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिए है, सड़कों की मरम्मत साथ में की जाय। काम में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। पीएचई और जल निगम द्वारा जल जीवन मिशन के तहत किया जा रहे कार्यों की जानकारी ली और टाइमलाइन में काम करने के निर्देश दिए हैं। जल जीवन मिशन अमृत योजना, मड़ीखेड़ा, जलप्रदाय योजना के तहत काम किया जा रहा है। आमजन की पानी की समस्या दूर होगी। उसका काम जल्द पूरा किया जाए। शहर के सभी वार्डों में पानी की समस्या ना रहे और गर्मी आने से पहले काम पूरा हो।
शिवपुरी शहर में ट्रांसपोर्ट नगर में 188 प्लॉट है जिन्हें लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया जाएगा।
कोलारस में बिजली कंपनी के कार्य में आ रही समस्या को शिवपुरी और पिछोर विधायक कार्य योजना बनाकर ठीक कराएंगे। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता की और पत्रकारों से चर्चा करते हुए जानकारी दी और कहा कि यदि कोई समस्या है तो समय-समय पर उसे भी बताएं। शिवपुरी के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 211/2024 ---00---
एक टिप्पणी भेजें