News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर एकदिवसीय अल्पविराम कार्यशाला 9 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक

सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर एकदिवसीय अल्पविराम कार्यशाला 9 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक

 


शिवपुरी, 05 दिसम्बर 2024/ प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों में आनंद की अनुभूति कराने तथा दैनिक कार्यों में सकारात्मकता का भाव बढ़ाने की दृष्टि से समस्त विकासखण्ड में इस माह 9 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक एकदिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।यह कार्यशाला विकासखण्ड बदरवास में 9 दिसम्बर को होगी। कार्यशाला में 60 शासकीय प्रतिभागी रहेगें। पी.सी.ओ. 05, पंचायत सचिव 15, रोजगार सहायक 15, आगंनबाड़ी सुपरवाईजर 05, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 10, आशा कार्यकर्ता 10, कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।

कार्यक्रम का संचालन राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रैनर्स के द्वारा किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला समन्वयक एवं सहायक नोडल अधिकारी आनंद विभाग अभय कुमार जैन के वाट्सअप नं. 9770265025 पर संपर्क करें।

आनंदम कार्यशाला 10 दिसम्बर को नरवर में, 13 दिसम्बर को पोहरी में, 17 दिसम्बर को कोलारस में, 23 दिसम्बर को पिछोर में, 24 दिसम्बर को शिवपुरी में, 27 दिसम्बर को करैरा में, 31 दिसम्बर को खनियांधाना में आयोजित की जाएगी।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें