News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

ड्रॉपबॉक्स दो दिवस में करें खाली अन्यथा कार्रवाई के लिए रहे तैयार :- बीआरसी बदरवास 9 और 10 दिसंबर को मनेगा मेगा अपार दिवस हर छात्र की हो डिजिटल पहचान- शिक्षा की नई उड़ान

ड्रॉपबॉक्स दो दिवस में करें खाली अन्यथा कार्रवाई के लिए रहे तैयार :- बीआरसी बदरवास 9 और 10 दिसंबर को मनेगा मेगा अपार दिवस हर छात्र की हो डिजिटल पहचान- शिक्षा की नई उड़ान



शिवपुरी, 08 दिसंबर 2024/ भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय और स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशअनुसार वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी के परिपालन में शालाओं में अध्यनरत विद्यार्थियों की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आई.डी तैयार किया जाना है। 

जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक के दिए गए निर्देशानुसार अपार आईडी को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन संकुल केंद्र इंदार पर किया गया। बैठक में जन शिक्षा केंद्र बिजराेनी, इंदार अम्हारा और खतौरा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी ए.के.रोहित संकुल प्राचार्य वीरेंद्र रघुवंशी सहित जन शिक्षा केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे। 

सभी संस्था प्रभारी को अपार आईडी में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि दो दिवस में ड्रॉप बॉक्स खाली करें शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में सुनिश्चित करें। अपार आईडी 12 अंकों का कोड है। विद्यार्थियों के आधार नंबर से लिंक रहेगा। अपार आई.डी में विद्यार्थियों की उपलब्धि जैसे परीक्षा परिणाम, समग्र रिपोर्ट कार्ड, क्रेडिट स्कोर, छात्रवृत्ति, सीखने के परिणामों की अतिरिक्त विद्यार्थियों की अन्य उपलब्धियां को डिजिटल रूप से संग्रहित करने में सहायक होगी। विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति की ट्रैकिंग करने के अतिरिक्त विद्यार्थी किसी भी स्थान से किसी भी समय अपने प्रमाणिक शैक्षणिक अभिलेख तक पहुंच सकता है। इसलिए 9 और 10 तारीख में अपार दिवस मनाकर अधिक से अधिक अपार आईडी जेनरेट करना है।

बीआरसी तोमर ने अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए कहा, राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार दो दिवस के अंदर अर्थात सोमवार तक ड्रॉपबॉक्स तो खाली करना है। किसी संस्था प्रभारी को कार्य करने में दिक्कत आ रही है तो समस्त अभिलेख के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यालीन ऑपरेटर से करा सकते हैं। कार्य समय सीमा में पूर्ण करें। संस्था का संचालन नियमित हो। सभी शिक्षक संस्था नियमित उपस्थिति होकर अध्यापन कार्य कराए। 

बदरवास में नामांकन गिरावट को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा चिंता व्यक्त की गई है। यह सुनिश्चित कर ले कि कोई भी बच्चा मैपिंग से शेष न हो। मैपिंग एवं यूडाइस के नामांकन में अंतर नहीं होना चाहिए। आधार कार्ड कैंप आयोजित किया जा रहे है जिनमें बच्चों के आधार कार्ड बनवाये। एमडीएम का वितरण मीनू अनुसार एवं नियमित हो। एमडीएम की पंजी संधारित करना अनिवार्य है। यदि एमडीएम की पंजी नहीं पाई गई तो संस्था प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रतिदिन संस्था में सैंपल रखें। माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक 15 दिसंबर तक टैबलेट खरीदना सुनिश्चित करेंगे जिससे कि उनका भुगतान राज्य स्तर से  किया जा सके। 

संकुल प्राचार्य नीरेंद्र रघुवंशी ने कहा चाही की जानकारियां समय सीमा में संकुल पर जमा कराए। कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षा 16 दिसंबर से प्रारंभ होगी। इसकी तैयारी सुनिश्चित कर ले। दिए गए एटरीब्यूट पर समय सीमा में कार्य करें अन्यथा होगी कठोर कार्रवाई। अपार आईडी के संबंध में भूपेंद्र रघुवंशी ने सभी संस्था शिक्षकों को संबोधित किया। मीटिंग में चंद्रेश रघुवंशी, अग्रसेन रघुवंशी, भगवत यादव एवं समस्त संस्था प्रभारी उपस्थित थे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें