News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

पोहरी और गोवर्धन में हुई नकबजनी का पुलिस ने किया खुलासा 6 लाख 30 हजार कीमत के जेवरात के साथ एक चोर गिरफ्तार

पोहरी और गोवर्धन में हुई नकबजनी का पुलिस ने किया खुलासा 6 लाख 30 हजार कीमत के जेवरात के साथ एक चोर गिरफ्तार




 शिवपुरी। जिले के पोहरी अनुभाग के पोहरी और गोवर्धन थाना क्षेत्र में हुई चोरी की 2 बड़ी वारदातों का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस को चोरी गए 6 लाख 30 हजार कीमत के जेवरात बरामद करने के साथ ही एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।


पोहरी एसडीओपी सुजीत भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पोहरी अनुभाग अन्तर्गत पोहरी और गोवर्धन कस्बे में घटित हुई 2 नकबजनी की घटना की विवेचना के दौरान बाहरी गिरोह द्वारा बारदात करने की जानकारी मिली जिस पर थाना पोहरी, थाना गोवर्धन, थाना बैराड़ की संयुक्त टीम गठित की जाकर लगातार प्रयास किये गये जो संयुक्त टीम द्वारा ग्राम लक्ष्मणगढ़ थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर के एक सक्रिय नकबजन गिरोह का उक्त घटनाओं में शामिल होने की जानकारी मिलने पर गिरोह के सक्रिय सदस्य व उक्त घटनाओं में शामिल आरोपी रवि लांगई उर्फ रवि गुर्जर पुत्र वकील गुर्जर उम्र 31 साल निवासी लक्ष्मणगण थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो उक्त नकबजनी की घटनाओं में शामिल गिरोह के अन्य सदस्य  1. अजीत पुत्र लल्ला गुर्जर निवासी चौरासी का पुरा लक्ष्मणगढ़ थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर 2. जीते पुत्र शैतान सिंह गुर्जर निवासी घटवई का पुरा नयेसुर लक्ष्मणगढ़ 3.रवि पुत्र भरत गुर्जर निवासी लक्ष्मणगढ़ थाना महाराजपुरा 4. सोनू पुत्र सिद्धार गुर्जर निवासी डोंगरपुर का शामिल होना बताया गया व उक्त घटनाओं में दिन में रैकी कर रात्रि में घर में घुसकर चोरियां करना स्वीकार किया। उक्त आरोपी ने थाना पोहरी के अप.क्र.326/2024 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस में चोरी गए जेवरात/नगद राशि में से सोने के जेवरात- एक जोड़ी अंगूठी, एक नथ, एक लेडीस अंगूठी, एक जोड़ी कानों के टॉप्स, एक हाय, चांदी के जेवरात- बिछिया 4 नग, दो जोड़ी पायल (कुल जेवरात कीमती करीब 1 लाख 80 हजार रूपये), थाना पोहरी के ही अपराध क्र.292/2024 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस में चोरी गए जेवरात/नगद राशि में से सोने के जेवरात- एक जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी कान के वाला, एक लेडीज अंगूठी, चांदी के जेवरात । जोड़ी पायल, 12 नग बिछिया (कुल जेवरात कीमती करीब 1 लाख रूपये) एवं थाना गोवर्धन के अपराध क्रमांक 91/2024 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस में चोरी गए जेवरात/नगद राशि में से सोने के जेवरात एक हार, एक जोड़ी झुमकी, छः नग अंगूठी, चांदी के जेवरात- एक जोड़ी पायल (कुल जेवरात कीमती 3 लाख 50 हजार रूपये) बरामद किये गये हैं। शेष फरारशुदा व गिरफ्तारशुदा आरोपी का पूर्व का संपत्ति संबंधी अनेक वारदातों में शामिल होना ज्ञात हुआ है। फरारशुदा आरोपियान की तलाश हेतु टीम लगातार दबिश की कार्यवाही कर रही है, शेष आरोपियान पर इनाम उद्घोषणा कराई जाकर शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।


सराहनीय भूमिका- घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी व संपत्ति बरामदगी में थाना प्रभारी पोहरी निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, थाना प्रभारी गोवर्धन उनि. रविन्द सिंह कुशवाह, उनि. चेतन शर्मा थाना पोहरी, सउनि जण्डेल सिंह थाना गोवर्धन, प्र.आर. 628 शीतल कुशवाह, आर.247 मुनेश धाकड़, आर. 1048 कुल्दीप शर्मा, आर. 1052 राघवेन्द्र जादौन, आर.307 चंद्रभान रावत, आर. 116 संदीप राठौर थाना पोहरी, आर.691 शिवम बरुआ, आर.171 विवेकानंद, आर. 1112 अजय रावत, आर.279 अतेन्द्र जादौन, आर. 752 शैलेन्द्र धाकड़, आर. चालक 852 नीरज तिवारी थाना गोवर्धन की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें