शिवपुरी शहर के नजदीक ही कुछ मुख्य मार्गो जैसे रायश्री बांसखेड़ी एवं सीआरपीएफ रॉड पर बनी 5 से अधिक भूसा की गत्ता फेक्ट्री का संचालन हो रहा है जिससे आसपास के लोग काफी परेशान
शिवपुरी शहर के नजदीक ही कुछ मुख्य मार्गो जैसे रायश्री बांसखेड़ी एवं सीआरपीएफ रॉड पर बनी 5 से अधिक भूसा की गत्ता फेक्ट्री का संचालन हो रहा है जिससे आसपास के लोग काफी परेशान हैं कुछ लोगों कहना हैं उनके परिवार के लोग बीमार पड़े हैं शिकायत तो की है साहब लेकिन कोई सुनता नहीं हैं
हम बात करें तो किसान यहाँ खेती को लेकर बहुत ज्यादा परेशान दिखे उनकी फसल को काफी नुकसान हुआ है वहीं पास के गाँव के सरपंच की बात करें तो वह भी इस मुद्दे को काफी समय पहले उठा चुके हैं उन्होंने इसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री सिंधिया तक कि है
बात यहीं नहीं खत्म होती जहां गत्ता फैक्ट्री के पास ही नजदीक दून पब्लिक स्कूल है जहां भी करीब दो फेक्ट्री से संचालित हैं वही वही अब किसानों का और ग्रामीणों का कहना है कि अगर फैक्ट्री वालों को पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह एक बड़ा आंदोलन इन फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ करने वाले हैं क्योंकि इन फैक्ट्री से फसलों को तो नुकसान हो ही रहा है वहां के रहने वाले लोग भी बीमार पड़ चुके हैं सूत्रों की माने तो शिवपुरी जिले में करीब 80 से 90 भूसा फैक्ट्री संचालित हैं जो कई ग्रामीण बस्तियों के नजदीक हैं जिससे काफी लोग परेशान हो रहे हैं पूर्व में कई शिकायतें भी इनकी हुई है लेकिन आश्वासन के नाम पर सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाते हैं पास में ही डूंन पब्लिक स्कूल संचालित है फैक्ट्री की डस्ट उड़कर स्कूल में जाती है
मेरे पास शिकायत आएगी तो कार्यवाही जरूर करेंगे जाँच कर
उमेश कौरव एसडीएम शिवपुरी
एक टिप्पणी भेजें