सुभाषपुरा के इंदरगढ़ गांव में 55 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी
Shivpuri सुभाषपुरा के इंदरगढ़ गांव में 55 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी सुभाष पुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने 55 लोगों के नाम नोटिस जारी किया है नोटिस में ग्रामीणों को 10 दिन का समय दिया गया है इसी क्रम में अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन खुद जाकर कार्रवाई करेगी अतिक्रमण को हटाएगी हाईवे किनारे बने घर वह दुकानों को हटाने की तैयारी में प्रशासन इन लोगों के नाम नोटिस में जारी हुए हैं हत्याकांड के आरोपी व सरपंच पदम सिंह धाकड़ मोहरपाल धाकड़ ,विमल,सिंह, धाकड़ अरविंद धाकड़, नरेश धाकड़, रघुवीर धाकड़ बेताल, धाकड़ रामचरण धाकड़ अक्षरा, सिंह धाकड़ संजय सिंह धाकड़,करण सिंह जाटव राजकुमार,जाटव सर्वनाम धाकड़ गिर्राज धाकड़,कमल धाकड़ मनोज प्रजापति राजेंद्र,धाकड़ बारेलाल धाकड़ मनोज,धाकड़ गोविंद धाकड़ श्याम बाबू धाकड़,कमल किशोर धाकड़ कुशवाहा,विक्रम सिंह कुशवाहा अमृतलाल धाकड़ कमलेश अग्रवाल राजू कुशवाहा वीर सिंह धाकड़ लखबीर सिंह धाकड़ हरिशंकर रामचरण जाटव विनोद कुमार सेन अशोक कुशवाहा कमलू कुशवाहा कल विष्णु लाल मनोज धाकड़ कलुआ कुशवाहा भगवान लाल कुशवाहा सिकंदर कुशवाहा प्रताप धाकड़ हरिओम शर्मा सीताराम धाकड़ राजेश सेन सोनू अग्रवाल बुरादा का रूप सिंह धाकड़ ताराचंद धाकड़ मनोज जाटव रामस्वरूप धाकड़ नीलेश नामदेव सुल्तान सिंह गुर्जर 100 ग्राम धाकड़ अभी खान शामिल है हत्या को जोड़कर नहीं बल्कि रूटिंग को कार्रवाई बता रहे हैं बताया गया कि सुभाष पुरा अंदर का काम में हाईवे किनारे जिन लोगों के घर और दुकानें हैं उन्हें हटाने की तैयारी प्रशासन ने कर ली है प्रशासन के 10 दिन के भीतर सोते ही आती कम हटाने का अल्टीमेट दिया है 55 लोगों के नाम नोटिस में जारी है ।।
एक टिप्पणी भेजें