एक सोच एक विजन के तहत हुआ नवाचार बदरवास के मझारी विद्यालय में 501 पुस्तकों के साथ शुरू हुआ पुस्तकालय
शिवपुरी, 15 दिसम्बर 2024/ बदरवास जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयो में शानदार लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम मे मझारी स्कूल में पदस्थ संस्था शिक्षकों द्वारा शानदार तरीके से पुस्तकालय का संचालन किया जा रहा है जिसमें बच्चों के लिए उपयोगी किताब देकर उनकी योग्यता में वृद्धि की जा रही है। लाइब्रेरी का संचालन महेश जाटव प्राथमिक शिक्षक द्वारा किया जा रहा है।
बदरवास ने एक नई पहल करते हुए एक सोच एक विजन के तहत नये नये नवाचार करते हुए शिक्षा के उपलब्धि स्तर को बढ़ाया जा रहा है।
बीआरसी अंगद सिंह तोमर ने बताया कि सभी शिक्षक जो अपनी दायित्वों का निर्वहन शानदार तरीके से करते हुए नवाचार कर रहे हैं उन सभी को एक मंच के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। अच्छे नवाचार के लिए जिला परियोजना समन्वयक का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है। स्कूल में 501 किताबों के साथ पुस्तकालय का संचालन शुरू हुआ है।
बीआरसीसी अंगद तोमर ने कहा है कि गतिविधियों के उत्कृष्ट वीडियो बनाकर अध्यापन कराने वाले, स्कूलों की बेहतर रंगाई पुताई के लिए एवं नियमित बेहतर संचालन के लिए, ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को कार्यक्रम आयोजित कर प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें