नारायणा ई-टैक्नो स्कूल में आयोजित हुई फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता प्रियंका अग्रवाल ने एक घंटे में 5 डिश बनाकर बनी प्रथम विजेता, टीना गुप्ता रही द्वितीय एवं सुनैना सिंघल रही तृतीय
शिवपुरी- बिना आग के ही बच्चों के लिए हैल्थी फुड को लेकर शहर के एबी रोड़ स्थित नारायणा-ई टैक्नो स्कूल प्रबंधन के द्वारा फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों की माताओं के द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर नारायणा ई-टैक्नो स्कूल के डीजीएम भास्कर बाला चंद्रू, प्राचार्य श्रीमती विमला हासवानी, ब्रांच मैनेजर मयंक भारद्वाज, उप प्राचार्य श्रीमती अविया पठान सहित विद्यालय प्रबंधन के शिक्षकगण मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता का सफल संचालन श्रीमती आबिया पठान के द्वारा जबकि आभार प्रदर्शन विद्यालय प्रबंधन के ब्रांच मैनेजर मयंक भारद्वाज के द्वारा व्यक्त किया गया। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने निर्धारित 1 घंटे में बिना आग के ही बच्चों के लिए हैल्थी और फास्ट फूड किस प्रकार से तैयार किया जाए
इसे लेकर फायरलैस कुकिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें करीब दर्जन भर के लगभग बच्चों की माताओं ने इस कॉम्पटीशन में शामिल होकर अपनी-अपनी अलग-अलग डिश की वैरायटियां बनाई। यहां निर्णायक के रूप में मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी रजिस्ट्रार मेडीकल कॉलेज से श्रीमती उर्वशी मारवा रही जिनके द्वारा प्रतिभागियों की डिशों को ना केवल देखकर बल्कि चखकर प्रतियोगिता का निर्णय सुनाया गया। जिसमें प्रथम विजेता के रूप में श्रीमती प्रियंका अग्रवाल को एक घंटे में 5 डिश वह भी शुगर फ्री के रूप में बनाकर बच्चों के लिए समर्पित की गई
इसके साथ ही इसमें एक डिश कोलारस की प्रसिद्ध कुमड़ पाक, पान मिठाई, ओरिया रॉल्स, ब्रेड इडली, डोनट्स को बनाकर निर्णायक व विद्यालय प्रबंधन को अपनी ओर आकर्षित किया और प्रथम पुरूस्कार जीता, इसके अलावा दूसरे स्थान पर टीनू गुप्ता जिनके द्वारा क्रिसमस ट्री के रूप पाईन कोन्स व कैंडल्स बनाकर आकर्षक डिश तैयार की और वह दूसरी विजेता बनी, इसके साथ ही तृतीय स्थान पर सुनैना सिंघल रही जिनके द्वारा लाजबाब सेंडविच बनाई गई। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों में श्रीमती रानी शर्मा के द्वारा वेज सेंडविच, सुहानी शर्मा के द्वारा बिस्किट सेंडविच, श्रीमती प्रज्ञा भदौरिया के द्वारा वेज सेंडविच, श्रीमती वंदना रावत के द्वारा ओरिया कप की आकर्षक डिश बनाई गई। यहां प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न जबकि प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर पुरूस्कृत किया गया।
एक टिप्पणी भेजें