देहात थाना पुलिस ने पवन कुशवाह को 315 बोर की अधिया व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार
शिवपुरी।शहर की देहात थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान 315 बोर की अधिया व दो जिन्दा कारतूस के साथ वारदात की नियत से घूम रहे एक युवक को पकड़ा जिसके खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अवैध हाथियार और कारतूस को जब्त करने की कार्रवाई की है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि गस्त में चैकिंग के दौरान बिजली घर के पास कब्रिस्तान रोड शिवपुरी पर संदिग्ध घूम रहे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पवन कुशवाह पुत्र विवेक कुशवाह उम्र 33 साल निवासी ग्राम बडेगांव चौराहा बडौदी रोड शिवपुरी का होना बताया उक्त व्यक्ति से घूमने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया संदेह होने पर उक्त व्यक्ति की तलाशी समक्ष फोर्स के ली गई तो कमर में बाईं तरफ एक लोहे की बनी अधिया 315 बोर की रखे मिला एवं उसकी जेब की तलाशी ली गई तो जैकेट की बांई जेब से 315 बोर के दो जिन्दा कारतूस रखे मिला आरोपी के कब्जे से एक देशी 315 बोर की अधिया मय दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 474/24 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम किया गया।
सराहनीय भूमिका-निरीक्षक रत्नेश यादव थाना प्रभारी देहात, उनि जे.बी. सिंह बैस, प्रआर.548 दीपचन्द्र, प्र.आर. 281 आदेश धाकड, प्रआर.342 मोहन सिंह चौहान, आर.511 बदन सिंह धाकड, आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 708 रनवीर शर्मा, आर. 129 राघवेन्द्र रघुवंशी थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
एक टिप्पणी भेजें