जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 27 दिसम्बर को
जिले के कलाकारों को 07 विधाओं में मिलेगा अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर
शिवपुरी, 24 दिसम्बर 2024/ खेल और युवा कल्याण विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार वर्ष 2025 में 28वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री की मंशानुसार पंच प्राण और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उददेश्य से 12 से 15 जनवरी 2025 के मध्य नई दिल्ली में 28वां राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 27 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में किया जा रहा है।
जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों को देश की विभिन्न पारंपरिक एवं सांस्कृतिक विधाओं के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है
इस वर्ष युवा उत्सव में 07 विधाओं यथा विज्ञान मेला (एकल), समूह लोक नृत्य, समूह लोक गायन, कविता लेखन, भाषण, पेंटिंग, कहानी लेखन को शामिल किया गया है।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ. के.के. खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि इसवर्ष जिला युवा उत्सव आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इन विधाओं में चयनित कलाकार ग्वालियर में आयोजित संभाग स्तर पर आयोजित संभाग स्तरीय युवा उत्सव में सहभागिता कर सकते है। कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने हेतु अपील की है।
ग्रामीण व शहरी कलाकार अपना पंजीयन सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर करवा सकते है। पंजीयन हेतु कलाकार को अपना नवीन पासपोर्ट साईज फोटो, आयु प्रमाणीकरण हेतु मार्कशीट, मूलनिवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं मूल प्रमाण साथ में लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए कलाकार मोबाईल नं.- 9039964822, जयंत 9826203824 एवं कमल सिंह बाथम-9165919685 से सम्पर्क कर सकते है।
एक टिप्पणी भेजें