शिक्षक के पुत्र ने 26 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार,सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
शिवपुरी जिले की पिछोर थाना पुलिस ने एक 26 साल की युवती की शिकायत पर उसके दोस्त के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए। फिर शादी की बात से मुकर गया। युवती की आरोपी से काम के दौरान सोशल मीडिया पर पहचान पहचान हुई थी।
जानकारी के अनुसार पिछोर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अशोकनगर के ईसागढ़ की रहने वाली एक 26 साल की युवती ने बताया कि मैं इन्दौर में काल सेन्टर पर काम करती थी। इसी दौरान करीब डेढ़ साल पहले इन्टाग्राम पर मेरी जान पहचान अंकित साहू पुत्र रामकिशन साहू निवासी बीजासान कालोनी पिछोर से हुई। इसके बाद हम दोनों ने अपने मोबाइल नंबर एक दूसरे से शेयर कर लिए। अंकित साहू ने मुझे प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर 11 जून 2024 को मुझे पिछोर मिलने बुलाया। इसके बाद अंकित साहू मुझे राजघाट कॉलोनी एक मकान में ले गया।अंकित मुझसे बोला कि मैं तुझसे शादी करूंगा और अंकित ने उस मकान में मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया। इसके बाद अंकित साहू ने लगातार शादी का झांसा देकर मेरे साथ गलत काम किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज पिछोर थाने में दर्ज हुआ था पिछोर पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार कर न्ययालय में पेश किया न्ययालय से अंकित को जेल भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें