News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

पुलिस थाना कोतवाली की मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही एक आरोपी को 25.38 ग्राम स्मैक कीमती 250000 रु. व एक पल्सर मोटर सायकिल कुल कीमती 350000रु. के साथ गिरफ्तार किया है ।

पुलिस थाना कोतवाली की मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही एक आरोपी को 25.38 ग्राम स्मैक कीमती 250000 रु. व एक पल्सर मोटर सायकिल कुल कीमती 350000रु. के साथ गिरफ्तार किया है ।

शिवपुरी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा गंभीर अपराध में त्वरित कार्यवाही हेतु एवं अवैध गतिविधियों जैसे जुआ, सटटा, स्मैक, शराब एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों जैसे अपराधों पर प्रतिबंध लगाने हेतु आदेशित / निर्देशित किया गया है जिसके पालन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा अवैध मादक पदार्थो का सेवन करने वाले एवं विक्रय करने वाले व्यक्तियो को सूचीबध्द कर टीम गठित की आज दिनांक 05.12.24 को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति के.सी.सी प्लांट के सामने रोड कठमई तिराहा के पास से स्मैक का विक्रय करने की फिराक में खडा है कोतवाली टीआई व्दारा टीम को सूचना की तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा तो एक व्यक्ति जो पल्सर मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 07 एनपी 7904 पर आता दिखा जो पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था जिसे हमराही फोर्स के मदद से घेरकर पकडा एवं उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 25.38 ग्राम स्मैक कीमती 250000रु. एवं एक पल्सर मोटर सायिकल कीमती 100000रु. की कुल कीमती 350000रु. की जप्त की गयी गयी आरोपी को गिर० कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हफीज मोहम्मद पुत्र रफीक मोहम्मद उम्र 36 साल नि0 बीजासेन माता मंदिर के पास अयोध्या नगरी गोल पहाडिया ग्वालियर जनकगंज का होना बताया आरोपी से स्मैक के सोर्स के संबंध में पूछताछ की जा रही है कोतवाली पुलिस व्दारा स्मैक पीने एवं विक्रय करने वाले अन्य व्यक्तियो के बारे में लगातार जानकारी एकत्रित की जा रही है एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुध्द कोतवाली पुलिस व्दारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जो आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

सराहनीय भूमिकाः.उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड, उनि उनि० सुमित शर्मा, प्र0आर0 374 गजेन्द्र परिहार, आर0 248 भोला राजावत, आर0 767 अजीत राजावत, आर0 631 अजय यादव, आर० बृजेश जादौन की विशेष भूमिका रही।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें