लूट के मामले मे शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना कोतवाली द्वारा शहर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार कर लूटा हुआ माल किया बरामद ।
नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड
व्दारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमें बनायी गयी एवं शहर के विभिन्न स्थानो के 50 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये गये एवं आरोपी के मूवमेन्ट का पता किया गया जो घटना को क्रमबध्द जोडकर कडी-कडी से तैयार की गयी । दिनांक 02.12.24 को मुखबिर सूचना के आधार पर मटका पार्क के सामने फतेहपुर रोड शिवपुरी से आरोपीगण पवन रजक पुत्र दयाराम रजक उम्र 27 साल नि0 फतेहपुर एवं राहुल उर्फ लल्ला जाटव पुत्र रामसिंह जाटव उम्र 20 साल नि0 फतेहपुर को गिर० किया गया आरोपीगण व्दारा उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया एवं आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त एक चाकू एवं लूटे गये आईफोन मोबाइल व सोने की चैन 3 तोला कुल कीमती 250000रु को जप्त किया गया व गिर0 आरोपीगणो से अन्य अपराधो के संबंध में पूछताछ की जा रही है थाना कोतवाली पुलिस व्दारा आरोपगण को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर
लूटा गया पूरा माल बरामद किया गया है।
सराहनीय भूमिकाः. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड, उनि रामेन्द्र सिंह चौहान, उनि. सुमित शर्मा, प्र0आर0 142 नरेश यादव, प्र.आर. 790 देवेन्द्र पाराशर, प्र.आर. 592 जितेन्द्र करारे, प्र.आर. 711 भानवती उइके, आर0 राहुल कुमार, आर० सुमित सेंगर, आर0 709 शिवांशु यादव, आर० बृजेश जादौन, आर. 431 सलमान खान, प्र.आर.चालक इन्द्रपाल सिंहविशेष भूमिका रही।
[03/12, 17:33] Laxman Rawat: *प्रेस नोट दिनांक 02.12.2024*
*थाना नरवर जिला शिवपुरी पुलिस के द्वारा अपहृत बालिका को दस्तयाव कर परिजनो को किया सुपुर्द ।*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड जिला शिवपुरी एवं श्रीमान संजीव मुले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी व श्रीमान शिवनारायण मुकाती एसडीओपी अनुभाग करैरा जिला शिवपुरी के द्वारा अपहृत बालिक बालिकाओ की दस्तयावी की निर्देश दिये गये थे।
थाना नरवर जिला शिवपुरी पर दिनांक 25.11.2024 को फरियादी अशोक प्रजापति पुत्र रामदयाल प्रजापति उम्र 47 साल निवासी दौलतगंज बंगला थाना नरवर हांल निवास मनीष कुम्मकार का मकान रुहाई मौहल्ला वार्ड क्र0 07 नरवर थाना नरवर जिला शिवपुरी ने हमराह अपने छोटे भाई महाराज सिहं प्रजापति मुकेश प्रजापति निवासी दौलतगंज बंगला के उपस्थित थाना आकर जुवानी रिपोर्ट किया कि दिनांक 23.11.2024 के करीवन 11.00 बजे दिन की बात हैं तब मेरी लडकी घर से कन्या शाला नरवर मे पढने के लिये गयी थी फिर घर लोटकर नही आयी रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 266/24 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान अपहृता की दस्तयावी हेतु भरषक प्रयास किये गये आज दिनांक 02.11.2024 को उक्त बालिका को दस्तयाव कर परिजनो को सुपुर्द किया।
अतः परिजनो द्वारा थाना नरवर पुलिस को हार फूल माला पहनाकर मिठाई खिलायी गयी एवं आभार व्यक्त किया।
सराहनीय भूमिका TI केदार सिहं यादव थाना प्रभारी नरवर, S.I. जूली तौमर चौकी प्रभारी मगरौनी, सउनि परमालसिह प्रआर0 217 विपिन यादव, प्रआर0 356 सोनेराम कुशवाह, आर0 332 देवेन्द्र परिहार आर0 484 राघवेन्द्रसिह तौमर, आर0 273 भरत धानुक, आर0 684 अजय गुर्जर, आर0 809 अवदेशरावत, आर0 400 परिमाल कुशवाह, आर0 321 महेन्द्रसिह कुशवाह, आर0 872 साहल खान, महिला आर0 1088 कीर्ति मौर्य, आर0चालक 942 राजवहादुर चौकोटिया की सराहनीय भूमिका रही है।
एक टिप्पणी भेजें