शिवपुरी की पोहरी पुलिस ने चोरी के आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार आरोपी गणों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात एवं कीमती करीबन ₹ 5 लाख के जेबरात में नगदी 8500 रुपए किया बरामद
पोहरी सूचना करता संदेश परिहार पुत्र स्वर्गवासी जगदीश परिहार उम्र 22 साल 89 आदर्श विद्यालय के पास कृष्णगंज पोहरी शिवपुरी ने दिनांक 30 11 2024 को घर के अज्ञात व्यक्ति घुसकर सोने चांदी के जेवरात में नगरी 85 रुपए चोरी करना बताया जिसे जिस पर पुलिस थाना राजा पर आक्रमांक 368 10 24 धारा 331(305 एबीएस का अपराध कायम कर विवेचना में दिया गया है श्रीमान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन में तथा एसडीओपी पूरी सुजीत सिंह भदोरिया के कुशल मार्गदर्शन में चोरी के मशरू के वह आरोपी के पता राशि हेतु निर्देशित किया गया इसके पालन में आज एक बार 2024 को आरोपीगढ़ मुन्नू पुत्र कमल लाल प्रजापति उम्र 28 साल ब्लॉक कॉलोनी थाना पावरी धर्मेंद्र पुत्र गोविंद परिहार उम्र 30 साल 89 ग्राम मछली जरा थाना बैराड़ हल्ला कोठी थाना फोरी पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपीय गढ़ के कब्जे से पुरुष अंगूठी महिला अंगूठी और एक हार मोती कर मेहंदी बेसर के एवं चांदी दो जोड़ी पायल एक चांदी का सिक्का एवं नगदी 85 रुपए एक जेंडर बटवा मसूर का की कीमत 5 लाख जप्त कर आरोपी गांव को तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया इस संपूर्ण कार्रवाई में अपने उपनिषद रामेश्वर शर्मा उपनिषद चेतन शर्मा योगेश,आरक्षक,आरक्षक,कुलदीप भारत,मनीष ढाका भारत चौक अरविंद दास आरक्षक सियाराम चंद्रभान निशांत रामनिवास आदिवासी सैलानी भूमिका रही
एक टिप्पणी भेजें