20 से 25 महिलाओं के मंगलसूत्र गायब बागेश्वर धाम की कथा में नजदीकी थाने की शिकायत।
दो दर्जन से अधिक महिलाओं के मंगलसूत्र गायब करेरा में चल रही बागेश्वर धाम की कथा सुनने गई थी महिलाएं 25 महिलाओं ने नजदीकी थाने में जाकर कराई शिकायत दर्ज कराई है दिव्या दरबार में वैसे तो एक लाख से अधिक लोग आए थे लेकिन सबसे ज्यादा महिला युवती है इसमें शामिल हुई है दरबार में शामिल होकर जाते समय ज्यादा संख्या के बीच निकलते समय करीब दो दर्जन महिलाओं के गले से अज्ञात चोरों ने मंगलसूत्र गायब कर दिए नरवर निवासी सुमित्रा शर्मा ने बताया कि उनके गले से ₹ एक लाख से अधिक कीमत का मंगलसूत्र एक महिला तोड़कर ले गई भीड़ होने के कारण उसको नहीं पकड़ पाए ऐसा अकेला उनके साथ नहीं हुआ बल्कि करीब महिलाएं इसमें है इस मामले की शिकायत थाने में की गई है पुलिस आवेदन लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है लेकिन वही आयोजकों ने बोला है की श्रद्धालु खुद अपने सामान की स्वयं रक्षा करें और कम से कम सोना पहनकर कथा सुनाने आए 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा करेरा में चल रही है।।
एक टिप्पणी भेजें