News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मेहनत से शिवपुरी स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान को मिली बड़ी सौगात, जल्द आएंगे 2 और बाघ, 'टाइगर रिजर्व' का दर्जा मिलने पर भी मंजूरी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मेहनत से शिवपुरी स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान को मिली बड़ी सौगात, जल्द आएंगे 2 और बाघ, 'टाइगर रिजर्व' का दर्जा मिलने पर भी मंजूरी



 1 दिसंबर 2024। शिवपुरी को पुनः एकबार बड़ी सौगात देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्षेत्र के विकास और प्रगति को एक नया बल दिया है। बता दें की पिछले वर्ष मार्च में माधव राष्ट्रीय उद्यान में सिंधिया के प्रयासों से 3 बाघों को पुनर्स्थापित किया गया था। यह एक ऐतिहासिक अवसर था क्योंकि करीब 30 वर्षों बाद उद्यान में बाघ आए थे। उद्यान के विकास को और अधिक बल देते हुए सिंधिया ने दो बड़ी सौगात दी है:



2 अन्य बाघों को लाएंगे शिवपुरी


बता दें कि सिंधिया की मेहनत से वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की टेक्निकल कमिटी द्वारा 2 बाघ (1 नर और 1 मादा) को शिवपुरी के उद्यान में लाने के लिए मंजूरी मिल गई है। 


टाइगर रिजर्व का मिलेगा स्टेटस

नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की टेक्निकल कमिटी द्वारा माधव राष्ट्रीय उद्यान को "टाइगर रिजर्व" का दर्जा देने के निर्णय को भी मंजूरी दी गई है। 


दोनों सौगातों का नोटिफिकेशन जल्दी ही आएगा।


कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंधिया ने दिया था अपडेट, रात भर में मिली मंजूरी


बता दें की कल सिंधिया ने कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन के साथ 3 घंटे लंबी बैठक की थी। इस बैठक के बाद उन्होंने प्रेस से वार्ता करते हुए यह बताया था कि वह पूरी कोशिश कर रहे हैं की उद्यान को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिले व यहां 2 और बाघों की पुनर्स्थापना की जाए। सिंधिया के प्रेस वार्ता के 24 घंटे के भीतर ही इन दोनों ही कार्यों को मंजूरी मिल गई। 


उद्यान की अधोसंरचना पर दे रहे हैं खास ध्यान


बता दें की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उद्यान की अधोसंरचना को मजबूत करने पर खास ध्यान दे रहे हैं। जहां कल उन्होंने उद्यान के भीतर स्थित सागर जलाशय में Floating Weed Collector Boat को लॉन्च किया जिससे झील की साफ सफाई सुनिश्चित होगी वहीं उन्होंने कल उद्यान में पर्यटकों की सुविधा हेतु 2 अन्य जीपों की व्यवस्था के कार्य को भी मंजूरी दी है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें