संपत्ती संबंधी अपराध मे शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना करैरा द्वारा 15 माह पुरानी नकबजनी का खुलासा करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर दो लेपटॉप कीमती 70 हजार रूपये के बरामद किये ।
दिनांक 19.09.2023 को फरियादी मनोज पुत्र हरीराम लोधी उम्र 30 साल नि० गल्ला मंडी के पास करैरा ने अपनी आनलाइन की दुकान करैरा से रात्रि के समय अज्ञात आरोपियों द्वारा दुकान का ताला तोडकर दुकान के अन्दर से दो लैपटाप, एक मोबाइल, पर्स व नगदी रुपये व कागजात चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट की थी फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना करैरा पर अप०क्र० 659/23 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराब, चोरी नकबजनी की धरपकड के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले जी के निर्देशन एवं एस.डी. ओ.पी. महोदय श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की प्रकरण का आरोपी ब्रजेन्द्र उर्फ करुआ उर्फ राजकुमार पुत्र बाबूलाल रावत उम्र 24 वर्ष नि० ग्राम करही थाना करैरा जिला शिवपुरी का थाना भितरवार के चोरी के अपराध में सब जेल डबरा जिला ग्वालियर में निरूद्ध है जिसे प्रोडेक्शन वारन्ट पर गिरफ्तार कर आरोपी के घर से चोरी गये दो लैपटॉप डैल व लेनोवो कम्पनी कीमती 70 हजार रुपये के बरामद किये तथा आरोपी को माननीय न्यायालय जे०आर० पर पेश किया गया है । पूर्व में ही आरोपी के दो साथी महेन्द्र कुशवाह नि० बांसगढ़ व ममता ताजपुरिया नि० भुज गुजरात को गिरफ्तार किया जा चुका है व चोरी गए मोबाइल फोन, नगदी रुपए व कागजात जब्त किए थे । आरोपी पर पूर्व मे कई अपराध पंजीबद्ध हैं ।
आरोपी बृजेन्द्र उर्फ करुआ उर्फ राजकुमार रावत घटना दिनांक के बाद पुणे भाग गया था जो आदतन चोर व नकबजन है जिसके विरूद्ध पुणे महाराष्ट्र एवं थाना भितरवार जिला ग्वालियर व थाना करैरा शिवपुरी में कई चोरी व नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध है ।
इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी करैरा निरी० श्री विनोद सिंह छावई, सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्र०आर० प्रभावती लोधी, प्र०आर० राजेन्द्र यादव, प्र०आर० 1002 शरद कुमार, आर० शिवम यादव, विकाश भारद्वाज, आर० दीपेन्द्र सिंह गुर्जर, आर० कुलदीप सिंह, आर० गजेन्द्र शर्मा, आर० सोनू श्रीवास्तव ।
एक टिप्पणी भेजें