जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में 100 करोड़ के घोटाले में नौ कर्मचारियों पर कार्रवाई 6 बर्खास्त
शिवपुरी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शिवपुरी की कोलारस शाखा से 80.52 करोड़ रुपए का गबन करने वाले चपरासी (इंचार्ज कैशियर) को आखिरकार 3 साल बाद बर्खास्त कर दिया है। साथ ही चार बैंकिंग सहायक और एक निलंबित ब्रांच मैनेजर की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। 26 नवंबर को बैंक की स्टाफ कमेटी की बैठक में निर्णय के बाद 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई हैइनमें 6 को नौकरी से निकाला गया है।
रिटायर्ड मैनेजर रमेश राजपूत के सारे क्लेम जब्त कर लिए हैं। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की कोलारस शाखा में तीन साल पहले 80.52 करोड़ रुपए का गबन सामने आया था। इसका मुख्य सरगना चपरासी राकेश पाराशर था। उसने कैशियर के चार्ज में इतनी बड़ी राशि का गबन कर बैंक को कंगाली की कगार पर खड़ा कर दिया। गबन का आरोपी राकेश इन दिनों जेल में है।
अब पाराशर के साथ ही दो अन्य बैंकिंग सहायक सौरभमेहर और यादवेंद्र यादव को भी बर्खास्त किया गया है। इसके अलावा बैराड़ शाखा से 49.68 लाख रुपए के गबन के दूसरे मामले में शाखा प्रबंधक प्रेमनारायण को भी बर्खास्त किया गया है।
पोहरी व नरवर शाखा में गंभीर लापरवाही के चलते दो बैकिंग सहायक सुशील चौहान व सुरेश काले की भी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं
एक टिप्पणी भेजें