राज्य के बाहर 05 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण हेतु कृषक दल रवाना
शिवपुरी, 04 दिसम्बर 2024/ उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की राज्य पोषित योजना अंतर्गत राज्य के बाहर कृषक प्रशिक्षण भ्रमण हेतु 05 दिवसीय भ्रमण हेतु उद्यानिकी फसलों की खेती करने वाले 30 सदस्यीय कृषको का दल को उद्यानिकी फसलों की उन्नत खेती के बारे मे जानकारी प्राप्त करने हेतु उत्तर प्रदेश के झांसी, बरूआ सागर, कानपुर कृषि विज्ञान केन्द्र, औद्योगिक प्रयोग प्रशिक्षण केन्द्र मलिहाबाद राष्ट्रीय उपोष्ण बागवानी केन्द्र रहमानखेडा लखनऊ, कृषि विज्ञान केन्द्र अयोध्या भेजा गया है।
भ्रमण दल को हरी झण्डी दिखाकर विधायक पिछोर प्रीतम लोधी द्वारा रवाना किया गया। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें