शिवपुरी पुलिस की वाहन चोरी मामले मे कार्यवाही, पुलिस थाना करैरा द्वारा चोरी गई 01 मोटर सायकिल बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार किया गया है ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले में मोटर सायकिल चोर एवं वारन्टियों के खिलाफ जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के पालन में श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13.12.2024 को इलाका भ्रमण के दौरान थाना करैरा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि देवा उर्फ ओम परिहार पुत्र हरी सिहं परिहार उम्र 29 साल निवासी खैराघाट के द्वारा मोटर साइकिल चोरी की है । जिसपर कार्यवाही करते हुए देवा उर्फ ओम परिहार पुत्र हरी सिहं परिहार उम्र 29 साल निवासी खैराघाट को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक मोटर साइकिल MP33 MB 7087 बरामद की गई है ।
उक्त कार्यवाही मे सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी निरी० विनोद सिंह छावई, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, आर 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 670 देवेश तोमर, आर 1165 मत्स्येन्द्र सिहं, आर 965 सुरेन्द्र रावत, आर 895 राधेश्याम जादौन की रही है ।
एक टिप्पणी भेजें